घाटशिला : ऑल इंडिया डीएसओ कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार साव और सचिव श्यामल माझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि स्नातक पार्ट वन का आवेदन ऑनलाइन जमा करने के बावजूद भी नामांकन सूची में नाम नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है.
नामांकन के दौरान विश्वविद्यालय से कॉलेज के नाम पंजीयन रसीद लेना पड़ता है. इसके बाद ही विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन सूची कॉलेज को भेजी जाती है. सूची में कई विद्यार्थियों का नाम दो से तीन बार अंकित है. ऐसी गड़बड़ी से विद्यार्थी परेशान हैं. डीएसओ ने छुटे हुए विद्यार्थियों के नाम सूची की सूची जारी करने की मांग की है. ताकि ऑन लाइन प्रक्रिया पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन हो सके.