गालूडीह : लगातार बारिश ने महुलिया से बहरागोड़ा तक फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी की लापरवाही की पोल खोल दी है. कापागोड़ा नाला पर हाइवे में ठेका कंपनी की ओर से बनाये गये काम चलाऊ डायवर्सन और सड़क बह गयी. ठेका कंपनी के कई कर्मी कह रहे थे हम लोगों को यह अनुमान नहीं था कि इस नाले में इतना पानी होता है.
हालांकि प्रति साल बरसात में यह नाला उफनाता है. डायवर्सन और बेहतर बनता, तो आज ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. डायवर्सन में ह्यूम पाइप की संख्या कम थी. पानी निकासी का रास्ता कम था. इसके कारण नाला के उफनाने से डायवर्सन पुलिया और सड़क बह गयी. विडंबना यह है कि सुबह 10.30 बजे से शाम छह बजे तक प्रशासन और ठेका कंपनी के लोग लाख प्रयास के बाद मरम्मत में नाकाम रहे. इसके कारण हाइवे में आवागमन सुचारू नहीं हो पाया. नाला में तेज बहाव है.
मरम्मत पानी के बहाव कम होने से संभव हो पायेगा. ऐसी स्थिति में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले दो दिनों तक यहां मरम्मत काम असंभव है. दो दिनों तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग जाम रहा, तो क्या स्थिति उत्पन्न होगी यह सहज अनुमान लगा सकते हैं. इसका असर सोमवार से देखने को मिलेगा.