बहरागोड़ा कॉलेज. दूसरे दिन भी अनशन पर रहे अभाविप सदस्य, की घोषणा
Advertisement
मांगें पूरी होने तक करेंगे अनशन
बहरागोड़ा कॉलेज. दूसरे दिन भी अनशन पर रहे अभाविप सदस्य, की घोषणा सभी विषयों में पीजी का पढ़ाई शुरू करने को लेकर अभाविप के सदस्य 14 जुलाई से हैं अनशन पर बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग पर चंदन सीट के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी […]
सभी विषयों में पीजी का पढ़ाई शुरू करने को लेकर अभाविप के सदस्य 14 जुलाई से हैं अनशन पर
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग पर चंदन सीट के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का आमरण अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. सुबह में सीएचसी की मेडिकल टीम ने डॉ आर कुमार के नेतृत्व में सभी के स्वास्थ्य की जांच की. इधर, अनशन समाप्त करवाने के लिए सीओ अभय कुमार झा तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे. दोनों ने सदस्यों से अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया.
पदाधिकारी द्वय ने कहा कि प्राचार्य से बीत हुई है. संताली तथा ओड़िया विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. चंदन सीट ने कहा कि जब तक सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं होगी. तब तक अनशन जारी रहेगा. अनशन पर सचिव यादव पात्र, देबू सीट, अभिजीत बाग, अमल बेरा, काली चरण किस्कू आदि बैठे हैं. इधर, अभाविप ने पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया.
मेडिकल टीम ने की अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच
समर्थन देने की घोषणा
अनशन स्थल पर मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव के नेतृत्व में पहुंचे भाजपाइयों ने अनशन को समर्थन दिया. भाजपाइयों ने अनशन पर बैठे सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया. बाप्तु साव ने कहा कि पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. मौके पर भक्तिश्री पंडा, मानिक मंडल, दीपेन मन्ना, नारायण राणा, विमान जेना आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement