बहरागोड़ा : पूर्व छात्र नेता सह जिला परिषद के सदस्य अर्जुन पूर्ति के नेतृत्व में बुधवार को झारखंड छात्र मोरचा(जेसीएम) के सदस्य बहरागोड़ा कॉलेज के प्रभारी डॉ एसपी माहलिक से मिले. सदस्यों ने कहा कि कॉलेज में बाहरी तत्व कोई मुद्दा नहीं है. इसे राजनीति का रंग दिया जा रहा है. कॉलेज में नामांकन चल रहा है.
इसलिए कई छात्र अभिभावकों के साथ बिना ड्रेस में आते हैं. बाहरी तत्व के मुद्दे में उलझा कर विकास का मुद्दा दूर किया जा रहा है. सदस्यों ने प्रभारी प्राचार्य से स्नातक नामांकन ऑनलाइन सहित ऑफलाइन करने का अनुरोध किया. डॉ माहलिक ने कहा कि कॉलेज के शैक्षणिक माहौल बनाने में सहयोग करे. मौके पर बाप्कु महतो, गोपी नाथ नायक, रूपक महतो, भारती गोस्वामी, पल्लवी राय, धनेश्वर मुर्मू, मंडल हेंब्रम आदि उपस्थित थे.