पटमदा : नक्सल प्रभावित (फोकस एरिया) गोबरघुसी उच्च विद्यालय में भवन, शिक्षक व डेस्क बेंच का घोर अभाव है. यह स्कूल सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी से भी वंचित है. 2013 में मध्य विद्यालय से अपग्रेडेशन किये गये गोबरघुसी हाइस्कूल में मात्र आठ कमरा है. कमरा के अभाव में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी में 1-2, 3-4 एवं 5-6 क्लास के बच्चे एक क्लास में एक साथ बैठक कर एक ही शिक्षक से शिक्षा ग्रहण करते है.
इसके अलावा कक्षा सात, आठ, नौ एवं 10वीं की क्लास एक-एक कमरे में चलायी जाती है. जबकि एक कमरे में पैक्ट्रिकल कक्षा चलायी जाती है. डेस्क बेंच के अभाव में 9 एवं 10वीं क्लास में एक बेंच पर छह-छह छात्र बैठ कर पठन-पाठन करने को मजबूर है. स्कूल में 1 से 10 तक की कक्षा में कुल 476 बच्चे है. जहां शिक्षक मात्र सात है. इसमें से दो शिक्षक बाबू छोटे लाल व पशुपति महतो डेपुटेशन पर है.
बाकी रामेश्वर प्रसाद – प्रधानाध्यापक, सुकलाल मांडी, सुधांशु महतो, चंद्र शेखर आचार्य व पार्थ प्रतीय कुंडु पदस्थापित है. 2013 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय से हार्इ स्कूल बनाये जाने के बाद कोर्इ शिक्षक बहाल नहीं किया गया है.