पटमदा. बोड़ाम साप्ताहिक हाट व बेलडीह गागीबुरू में चला अभियान
Advertisement
चार भट्ठियां तोड़ी, शराब की नष्ट
पटमदा. बोड़ाम साप्ताहिक हाट व बेलडीह गागीबुरू में चला अभियान पटमदा : बोड़ाम बाजार में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट व बेलडीह, गागीबुरू व हरियाकोचा गांव में बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान में चार अवैध महुआ शराब भट्ठियां तोड़ी गयी. छापामारी में बरामद दो सौ […]
पटमदा : बोड़ाम बाजार में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट व बेलडीह, गागीबुरू व हरियाकोचा गांव में बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान में चार अवैध महुआ शराब भट्ठियां तोड़ी गयी. छापामारी में बरामद दो सौ लीटर से अधिक शराब को जमीन पर गिरा कर नष्ट कर दिया गया. शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले ड्रम, डेगची आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बोड़ाम साप्ताहिक हाट में महुआ शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाये जाने से व्यापारियों में भगदड़ मच गया. सभी बोतल, गैलेन आदि में भरे शराब को छोड़ कर भाग निकले.
बोड़ाम प्रशासन द्वारा चुनाराम हेम्ब्रम, बैद्यनाथ सिंह, गंगाराम टुडू व इंद्र नारायण हांसदा के यहां अभियान चलाया गया. प्रशासन के इस अभियान से शराब मफियाअों में दहशत का माहौल है. इस अभियान में बीडीअो के साथ बोड़ाम थाना के एएसआइ रामलगन पासवान समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
छापामारी में बरामद दो सौ लीटर से अधिक शराब को जमीन पर गिरा कर किया गया नष्ट
शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले ड्रम, डेगची किये गये क्षतिग्रस्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement