किसान प्रति वर्ष श्रमदान से करते हैं कच्ची नाली की सफाई
Advertisement
तीन किमी कच्ची नाली की सफाई कर करते हैं खेती
किसान प्रति वर्ष श्रमदान से करते हैं कच्ची नाली की सफाई धोबनी से डबकोडीह होते हुए चेंगजोड़ा तक बनी है नाली घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के धोबनी से चेंगजोड़ा होते हुए डबकोडीह तक तीन किलोमीटर कच्ची नाली की सफाई गुरुवार को स्थानीय किसानों की. इस नाली से किसान अपने खेतों तक पानी पहुंचाने के प्रयास […]
धोबनी से डबकोडीह होते हुए चेंगजोड़ा तक बनी है नाली
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के धोबनी से चेंगजोड़ा होते हुए डबकोडीह तक तीन किलोमीटर कच्ची नाली की सफाई गुरुवार को स्थानीय किसानों की. इस नाली से किसान अपने खेतों तक पानी पहुंचाने के प्रयास में हैं. प्रति वर्ष किसान इस कच्ची नाली की सफाई करते हैं, ताकि वे खेती कर सकें. किसानों ने कहा कि चांडिल बायीं नहर में पानी छोड़ने का इंतजार है. किसानों ने देखा कि फिलहाल नहर में पानी छोड़ने की संभावना नहीं है, तो किसानों ने धोबनी से चेंगजोड़ा डबकोडीह तक की कच्ची नाली की सफाई श्रमदान से करने लगे. किसानों ने कहा कि धोबनी डैम से पानी छोड़ा गया, तो खेतों तक पहुंचा है.
धोबनी डैम से धोबनी, उनीडीसह, लुकाडीह, नूतनडीह, माहलेडीह, सोराडाबर, चेंगजोड़ा के किसान प्रति वर्ष श्रमदान से कच्ची नाली की सफाई कर खेतों तक पानी ले जाते हैं. चेंगजोड़ा के जसाई मुर्मू, सोमाय सोरेन, उदय मार्डी, सुनील सोरेन, गोमा मुर्मू, सिंगू टुडू समेत अन्य गांवों के किसान श्रमदान कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement