23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : खेल में करियर बनायें युवा : विधायक

विजेता टीम को पुरस्कार देते विधायक संजीव सरदार व अन्य.

जादूगोड़ा.

पोटका प्रखंड अंतर्गत कोकदा ग्राम में कोकदा क्लब की ओर से आयोजित अमिओ मेमोरियल के तहत शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. देर शाम शुरू हुए इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम कालेश्वर महादेव व उपविजेता बोनगोड़ा एफसी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि खेल में करियर की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने युवाओं से खेल को अनुशासन, मेहनत और समर्पण के साथ अपनाने का आह्वान किया. क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये हर संभव सहयोग करने भरोसा दिया. इस मौके पर झामुमो के नेतागण, ग्रामवासी व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में कोकदा क्लब के सदस्यों व स्थानीय युवाओं की अहम भूमिका रही.

बांगुड़दा और माचा ने सेफा में जगह बनायी

बोड़ाम.

पटमदा के बांगुड़दा क्रिकेट मैदान में बीएसएनएल क्रिकेट टीम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के के दूसरे दिन 8 टीमों के बीच मैच खेला गया. द्वितीया राउंड के मैच में बांगुड़दा ने काश्मर को व माचा ने भुला को हराकर कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया. बांगुड़दा व काश्मर के बीच खेले गये मैच के मैन ऑफ द मैच सुमित बने. वहीं, माचा व भुला के बीच खेले गये मैच के मैन ऑफ द मैच पीयूष दत्ता बने. रविवार को दो सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में इंद्रजीत दत्ता, मृणाल गोराई, राकेश महतो, अमित सिंह, मनोज कर्मकार, भक्तरंजन गोराइ, सुजीत गोराइ, रवि सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel