कोलकाता में एचसीएल और श्रीराम इपीसी के बीच हुई बैठक
Advertisement
श्रीराम इपीसी को सुरदा व प्लांट का कार्यादेश मिला !
कोलकाता में एचसीएल और श्रीराम इपीसी के बीच हुई बैठक मुसाबनी : बंद पड़ी सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट के संचालन के लिए एचसीएल मुख्यालय कोलकाता में मंगलवार को एचसीएल और श्रीराम इपीसी प्रबंधन के बीच बैठक हुई. इसमें श्रीराम इपीसी को कार्यादेश मिलने की खबर है. हालांकि इसकी अाधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. […]
मुसाबनी : बंद पड़ी सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट के संचालन के लिए एचसीएल मुख्यालय कोलकाता में मंगलवार को एचसीएल और श्रीराम इपीसी प्रबंधन के बीच बैठक हुई. इसमें श्रीराम इपीसी को कार्यादेश मिलने की खबर है. हालांकि इसकी
अाधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. अगले एक-दो दिनों में सुरदा खदान व प्लांट के संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी. जानकारी हो कि आइआरएल ने दो जून को नोटिस चिपका कर सुरदा खदान व प्लांट को बंद कर दिया था. इससे 15 सौ मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. श्रीराम इपीसी बंद पड़ी सुरदा खदान व प्लांट को संचालित करने का प्रस्ताव एचसीएल को दिया है. इसी प्रस्ताव पर कंपनी मुख्यालय से कार्यादेश का इंतजार है.
धैर्य रखें मजदूर, जल्द शुरू होगी सुरदा माइंस
झारखंड कॉपर माइंस वर्कर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान ने सुरदा खदान और प्लांट बंद होने से बेरोजगार मजदूरों को धैर्य रखने की अपील की है. श्री खान ने
कहा कि बंद खदान व प्लांट का परिचालन जल्द शुरू होगा. एचसीएल मुख्यालय कोलकाता में श्रीराम इपीसी के साथ एचसीएल प्रबंधन की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. बैठक में एचसीएल श्रीराम इपीसी को सुरदा खदान तथा मुसाबनी प्लांट के परिचालन का कार्यादेश देगा. कार्यादेश मिलते ही काम शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement