अस्पताल नहीं खुले, इसके लिए सेकसरिया ने 2004 में नोटिस भेजवाया था
Advertisement
विनोद व समीर ने लखन मांडी से आनंदलोक पर कब्जा कराया था
अस्पताल नहीं खुले, इसके लिए सेकसरिया ने 2004 में नोटिस भेजवाया था चाकुलिया : चाकुलिया गोशाला में सोमवार को गोशाला अध्यक्ष सह मातृ सेवा सदन के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला ने संवाददाता सम्मेलन किया. इसमें उन्होंने कहा कि विनोद सेकसरिया और समीर महंती ने लखन मांडी से आनंदलोक पर कब्जा करवाया था. आनंदलोक शुरू […]
चाकुलिया : चाकुलिया गोशाला में सोमवार को गोशाला अध्यक्ष सह मातृ सेवा सदन के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला ने संवाददाता सम्मेलन किया. इसमें उन्होंने कहा कि विनोद सेकसरिया और समीर महंती ने लखन मांडी से आनंदलोक पर कब्जा करवाया था. आनंदलोक शुरू करने को लेकर बीते तीन जून को थाना में बैठक हुई. इसमें मातृ सेवा सदन में काम करने वाली सुखी मांडी ने गलत बयान दिया कि उसका मानदेय बकाया है. श्री झुनझुनवाला ने कहा कि सुखी मांडी मातृ सेवा सदन में नर्स के रूप में नहीं, बल्कि दाई के रूप में 600 रुपये मासिक मानदेय पर काम करती थी. उसके मानदेय का भुगतान किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि आज जो आनंदलोक अस्पताल खुलवाने का श्रेय लेने में जुटे हैं, उन्हीं में से कुछ लोगों ने 12 साल पूर्व इसे बंद कराने में अहम भूमिका निभायी थी. विनोद सेकसरिया और समीर महंती ने 2004 में लखन मांडी को लेकर मातृ सेवा सदन के बंद कमरे के तालों को तोड़ कर दखल दिलाने का काम किया था. विनोद सेकसरिया ने वर्ष 2004 में अस्पताल शुरू नहीं करवाने के लिए आनंदलोक के चेयरमैन देव कुमार सरार्फ को वकील से नोटिस भेज कर अस्पताल नहीं खोलने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि आनंदलोक चाकुलिया में खुले इसके लिए उन्होंने वर्षों तक काफी प्रयास किया. फिलहाल सभी के सहयोग से आनंदलोक अस्पताल खुलने जा रहा है. राजनीति से ऊपर उठ कर लोग इसका संचालन करें. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में मातृ सेवा सदन में 1971 से 1980 तक अस्पताल का संचालन हुआ. इसके बाद 2000 में विनोद कुमार सेकसरिया को अध्यक्ष बनाया गया. श्री सेकसरिया ने संस्था के एफडी को तोड़ दिया. कई प्रमुख कागजातों को अपने पास रख लिया.
पीडी झुनझुनवाला ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा
अध्यक्ष बन कर विनोद सेकसरिया ने संस्था के एफडी को तोड़वाया और कई कागजात को अपने पास रख लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement