पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना में वसूली का भंडाफोड़
Advertisement
बिजली कनेक्शन के नाम पर हुई वसूली, जांच में खुलासा
पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना में वसूली का भंडाफोड़ बीपीएल धारियों को देना है नि:शुल्क बिजली संयोजन, पर संयोजन के नाम पर वसूले गये पैसे गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत के कई गांवों में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गरीबों को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर […]
बीपीएल धारियों को देना है नि:शुल्क बिजली संयोजन, पर संयोजन के नाम पर वसूले गये पैसे
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत के कई गांवों में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत गरीबों को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर योजना के ठेकेदार इस्ट इंडिया कंपनी के कर्मियों द्वारा वसूली करने का मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार को घाटशिला बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने बड़ाकुर्शी पंचायत जाकर मामले की जांच की. जांच में वसूली का भंडाफोड़ हुआ.
जांच में यह बात सामने आयी कि पुतड़ू गांव के मधुसूदन कर्मकार, करला कर्मकार, सरस्वती सिंह, रोबिन महतो समेत अन्य कई बीपीएल धारियों से उनके घरों में बिजली संयोजन देने के नाम पर वसूली की गयी है.
ग्रामीणों ने जांच टीम को बताया कि किसी से चार सौ तो किसी से पांच रुपये संयोजन देने के नाम पर लिए गये हैं. जबकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना में बीपीएल धारियों को मुफ्त बिजली संयोजन देने का प्रावधान है. जांच टीम ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जिला भेज दी जायेगी. सूचना मिलने पर जांच करने आये थे. जानकारी हो कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण बिजली संयोजन के नाम पर वसूली का आरोप लगा रहे थे.
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग बिजली विभाग की कर्मी बता कर गांव में सर्व कर रहे हैं. जिन घरों में बिजली नहीं है वहां संयोजन देने के लिए पांच सौ रुपये लिए जा रहे हैं. उक्त लोग कौन है इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है. कुछ लोगों के वसूली के बाद जब मामला प्रकाश में आया तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों के कड़े देवर देख कर उक्त लोग गांव से चले गये. इसकी जानकारी पाकर आज घाटशिला बिजली विभाग की एक टीम जांच करने पहुंची तो वसूली की बात सच साबित हुई.
जीआरपी की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया शव
परिजनों ने शव की शिनाख्त चंद्र शेखर चौधरी के रूप में की
29 जून की रात टाटानगर से लौट रहा था चंद्र शेखर
घटना को लेकर उत्कल एक्सप्रेस के चालक ने स्टेशन मास्टर को दिया था मेमो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement