पोटका के पावरू महुलडीहा में हुई घटना
मजदूर मां और चार साल का मासूम एमजीएम में भरती
शाह कंपनी का फ्लाइएेश पहले ले चुका है छात्रा की जान
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के पावरू महुलडीहा में खापरसाई स्थित शाह कंपनी द्वारा गिराये गये फ्लाइएेश (गर्म छाई) से शुक्रवार को मां-बेटे झुलस गये. दोनों को गंभीर हालत में एमजीएम में भरती कराया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पावरू रूगड़ीसाई निवासी अभिराम सरदार की पत्नी अष्टमी सरदार (25) हाता-टाटा मुख्य मार्ग के किनारे शर्माजी के चहारदीवारी निर्माण में मजदूरी कर रही थी. दोपहर का खाना खाने के बाद वह सड़क किनारे पेड़ के नीचे आराम कर रही थी. वहीं उसका बेटा रितेश सरदार (4) भी मौजूद था.
उसी समय वीर सिंह सरदार के घर के आगे शाह कंपनी द्वारा गर्म फ्लाई एश गिराया जा रहा था. इस दौरान गर्म छाई का काफी हिस्सा अष्टमी और उसके पुत्र रितेश सरदार के शरीर पर जा गिरा. गर्म फ्लाई एश से दोनों बुरी तरह झुलस गये. स्थानीय लोग उन्हें तत्काल एमजीएम ले गये.