पटमदा : डिमना स्थित मिर्जाडीह में गुरुवार को एमजीएम थाना प्रभारी इंमदाद अंसारी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम के साथ देह व्यापार चलाये जाने की सूचना पर बापी के फॉर्म में छापामारी की. देह व्यापार में शामिल लोगों को पुलिस द्वारा छापामारी की भनक लगने पर संचालक समेत सभी भागने में सफल रहे. छापामारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न कमरों से जिस्म फरोशी करने संबंधित कंडोम समेत कर्इ आपत्तिजनक सामान वहां पाया.
इस अभियान के तहत पुलिस ने वहां तैनात तीन सुरक्षा गार्ड सुखरा मुंडा, हरे कृष्ण दास, परवेज आलम को पूछताछ के लिए एमजीएम थाना लाया. पूछताछ में गार्ड ने पुलिस को बताया कि बापी के मकान में कर्इ कमरे है, जिसे किराये पर दिया जाता है. यहां सुबह-शाम स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी भी आते हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद पीआर बौंड पर सभी गार्डों को छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी इमदाद अंसारी ने कहा कि आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि मिर्जाडीह गांव में बापी सरेआम देह व्यापार का धंधा कर रहा है. इससे आस-पास का माहौल खराब हो रहा है. इससे पूर्व भी डिमना स्थित गेड़वा में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कर्इ बार छापेमारी कर देह व्यापार में शामिल युवक-युवतियों को पकड़ जेल भेजा था.