तुरामडीह : यूसिल तुरामडीह गेट के समक्ष विभिन्न मांगो को लेकर तुरामडीह विस्थापित समिति ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत विस्थापित समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने यूसिल प्रबंधन को 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
Advertisement
विस्थापितों के आश्रितों को पीढ़ी दर पीढ़ी दें नौकरी
तुरामडीह : यूसिल तुरामडीह गेट के समक्ष विभिन्न मांगो को लेकर तुरामडीह विस्थापित समिति ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत विस्थापित समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने यूसिल प्रबंधन को 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा. पत्र में विस्थापित यूसिल कर्मियों के निधन के उपरांत उनके आश्रितों को नौकरी, अनुपस्थित एवं कतिपय कारणों से […]
पत्र में विस्थापित यूसिल कर्मियों के निधन के उपरांत उनके आश्रितों को नौकरी, अनुपस्थित एवं कतिपय कारणों से बर्खास्त कर्मियों व विस्थापित सेवा मुक्त कर्मियों के आश्रितों को नौकरी देने की मांग की गयी है. साथ ही विस्थापितों के आश्रितों को पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी, अधिग्रहित जमीन एवं आवास के एवज में वंचित विस्थापितों को अलग-अलग नौकरी, जिन विस्थापितों ने यूसिल ठेकेदारों के अधीन एक वर्ष से अधिक कार्य किया है उन्हें स्थायी नौकरी देने की मांग की गयी है.
साथ ही तुरामडीह माइंस विस्तारीकरण को लेकर हुई जनसुनवाई में किये गये वायदे को पूरा करने और यूसिल प्रोजेक्ट के 200 रिक्त पदों पर 1984-1985 में यूसिल तुरामडीह प्रजेक्ट के लिये हुए विस्थापितों के आश्रतों को अविलंब नौकरी देने की मांग की गयी है. यूसिल द्वारा पर्यावरण एवं रेडियो एक्टीविटी नियंत्रण की गारंटी देने की मांग भी विस्थापितों ने की है. ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त मांग पर यूसिल 15 दिनों के अंदर पहल करें, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. धरना-प्रदर्शन तुरामडीह विस्थापित समिति के अध्यक्ष राजू दिग्गी की नेतृत्व में किया गया.
मौके पर कान्हाई गुइयां, राजेंद्र नायक,भोक्त हांसदा, भागवत मार्डी, युवराज कुंकल, जोमाकुंकल, अर्जुन सामद, राजाराम हेंब्रम, करन सरदार, जितेन हेंब्रम, दीपक पाड़ेया. मेथीसन सरदार, हरीश भूमिज, प्रिया कुंकल, एलिस चेरेना, मानको मुर्मू, चंबरा दिग्गी, मंजू समद, जेनागुइयां तथा राजू कुंकल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement