दुखद. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास की घटना प्रतिनिधि, दुमका शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास पेड़ से लटका युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान अंबाजोड़ा के 28 वर्षीय सीताराम मरांडी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है. सीताराम मरांडी मजदूरी का काम करता था. उनकी पत्नी सुरुजमुनी सोरेन हमेशा बीमार रहती है. इसी कारण वह अपने मायका जमडुपानी गयी थी. पत्नी सुरूजमुनी के अनुसार पति मजदूरी का काम करता था. आर्थिक तंगी के कारण वह डिप्रेशन में रहता था. विक्षिप्त जैसा व्यवहार करता था. दो दिन पूर्व वह बैल बेचना चाह रहा था पर किसी कारण से बैल बिका नहीं पाया. मृतक की पत्नी सुरुजमुनी सोरेन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है