श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगे सोलर स्ट्रीट लाइटों की हो रही थी चोरी सोलर लाइट चुराते पुलिस गश्ती दल ने दोनों युवकों को रंगे हाथों धर दबोचा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना पुलिस गश्ती दल ने बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगी सोलर स्ट्रीट लाइटें चुराते हुए दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ा. सोलर स्ट्रीट लाइटें चुराते हुए गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. चोरी के आरोप में जेल भेजे गए युवकों के नाम संदीप राय (22 वर्ष, पिता श्यामाकांत राय) और अविनाश कुमार (20 वर्ष, पिता उमा कुमार) हैं, जो ग्राम सरडीहा, चमराबहियार, थाना जरमुंडी के रहने वाले हैं. इस संबंध में, जरमुंडी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार यादव के आवेदन पर गिरफ्तार युवकों के खिलाफ केस संख्या 108/2025, यूएस 305 (इ), 317(2),3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सअपु सुनील कुमार यादव ने बताया कि नगर पंचायत बासुकिनाथ क्षेत्र में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सड़क किनारे लगी सोलर स्ट्रीट लाइटों की चोरी की शिकायत पिछले 3 महीनों से लगातार मिल रही थी. पुलिस गश्ती के दौरान रात्रि दस बजे तारा मंदिर जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास सुनसान सड़क पर एक मोटरसाइकिल खड़ी देखी गई. मोटरसाइकिल पर दो युवक बैठे थे, जिनमें से एक के हाथ में सोलर प्लेट थी. पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन सोलर प्लेट के कारण भाग नहीं पाए और पकड़े गए. पूछताछ में उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट और सोलर प्लेट चोरी करने की बात स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से पुआल के नीचे छिपाई गई क्षतिग्रस्त सिल्वर रंग की कैबिनेट में लगी एलइडी लाइट बैटरी सहित बरामद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

