हंसडीहा. थाना क्षेत्र की किशोरी के साथ छेड़खानी के प्रयास के आरोप में पुलिस ने आरोपी धनंजय राय (30) को गिरफ्तार किया. पीड़िता ने बताया कि 23 अक्तूबर को नदी से स्नान कर लौटते समय आरोपी उसके पीछे-पीछे चलने लगा. पास के धान के खेत में जबरन पटक दिया. शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. उसका मोबाइल भी लेकर भाग गया. पुलिस ने कांड संख्या 95/25 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया. त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया गया. रविवार को जेल भेज दिया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सतर्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

