प्रतिनिधि, सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तितमोह गांव में शत्रुघ्न साह नामक युवक पर गांव के ही कुछ युवकों ने मारपीट की. शत्रुघन के पिता भूपनारायण साह ने राजेश साह, मनोहर साह, बिनोद साह, कारू साह, पुतुल साह, फ़ागो साह व मनकांत साह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते शत्रुघ्न को डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

