प्रतिनिधि, जामा दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत निश्चितपुर स्कूल के पास बाइक सवार ने साइकिल को बचाने में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-मसलिया मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार पहुंचे. बेहोशी की हालत में घायल बाइक सवार को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार घायल 35 वर्षीय डॉ राणा दुमका से अपने घर हेमंतपुर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान निश्चितपुर स्कूल के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कुछ देर के लिए सड़क जाम किया गया था. ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है