19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडफोन-ईयरफोन का अत्यधिक इस्तेमाल बन रहा बहरेपन का कारण

एसपी कॉलेज दुमका के मनोविज्ञान विभाग व मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में डॉ विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ''विश्व श्रवण दिवस'' मनाया गया. डॉ शर्मा ने कहा कि युवाओं में बढ़ता श्रवण समस्या चिंतनीय विषय है.

एसपी कॉलेज दुमका में मना विश्व श्रवण दिवस, बोले डॉ विदोन शर्मा संवाददाता, दुमका एसपी कॉलेज दुमका के मनोविज्ञान विभाग व मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में डॉ विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ””विश्व श्रवण दिवस”” मनाया गया. डॉ शर्मा ने कहा कि युवाओं में बढ़ता श्रवण समस्या चिंतनीय विषय है. सोशल मीडिया के दौर में आनंद की चाह में युवा एक ओर जहां घंटों अकेले में चीजों को देखना और सुनना पसंद करते हैं. वहीं वह विभिन्न तरह हियरिंग ऐड के इस्तेमाल से कानों को तकलीफदेह बना रहे हैं. अत्यधिक इस्तेमाल बहरेपन का बड़ा कारण बन रहे हैं. युवा में बढ़ते नशे की लत जिसमें मुख्य रूप से कोकीन, हिरोइन आदि नशीले पदार्थ मस्तिष्क में स्थित टेंपोरल लॉब को जहां डैमेज करता है. श्रवण दोष से विभ्रम जैसे मनोविकारी लक्षणों का अनुभव भी होता है. श्रवण संवेदना के सही न होने से विद्यार्थी जहां विषयों को ठीक से समझ नहीं पाते हैं, तो जीवन में बेहतर करने से पिछड़ जाते हैं. न केवल आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता में कमी आती है. बल्कि उसमें हीनता की भावना और विषाद जैसी दुर्भावना भी घर करती है. यह श्रवण दोष नशा, मस्तिष्कीय आघात, जैनेटिक आदि कारकों के अतिरिक्त ध्वनि प्रदूषण, संक्रमण आदि कारणों से भी होता है. रिपोर्ट के अनुसार तो विश्व में जहां 466 मिलियन के करीब लोग प्रभावित हैं, तो भारत में करीब 63 मिलियन लोग श्रवण दोष के शिकार है. यह हियरिंग डिसेबिलिटी विश्व का चौथा लीडिंग रोग है. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि ऐसे विसंगतियों पर नियंत्रण बनाए जिससे बच्चे भ्रम और विभ्रम का शिकार न हो. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉ त्रिजा जेनिफर टोप्पो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका डॉ सीमा कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें