दुमका. पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राजदाहा गांव की 45 वर्षीय ममता देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. सोमवार की रात एक युवक मेडिकल काॅलेज अस्पताल में शव छोड़कर भाग गया. महिला घर में दुमका अस्पताल में जांच कराने की बात कहकर निकली थी. वह घर से साड़ी पहनकर निकली थी और उसका शव नाइटी में मिला. नगर थाना की पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. रात को महिला को गंभीर हालत में एक युवक अस्पताल लेकर आया. जांच के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक ने महिला की बेटी अन्नू कुमारी काे फोन कर बताया कि उसकी मां की मौत हो गयी है और शव अस्पताल में रखा हुआ है. मां की मौत की खबर सुनकर सुबह बेटी अस्पताल पहुंची. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. बेटी ने पुलिस को बताया कि मां सोमवार को दुमका मेडिकल काॅलेज अस्पताल में जांच कराने की बात कहकर निकली थी. वे पहले भी कई बार अकेली आ चुकी है. सुबह एक युवक ने फोन कर मौत की सूचना दी थी. ट्रू कालर में युवक का नाम अजीत दिखा, इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

