दुमका. हावड़ा से चलकर जमालपुर तक जानेवाली ट्रेन (13015) कवि गुरु एक्सप्रेस दुमका से प्लेटफार्म संख्या एक से जाने के क्रम में कट कर गुरुवार की शाम को महिला की मौत हो गयी. देर शाम तक महिला की पहचान नहीं हो पायी थी. मौके पर दुमका नगर थाना की पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ट्रेन पर सवार थी या फिर पटरी को पार करने की कोशिश कर रही थी. यहां बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भी प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर एक व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी थी. महिला की ट्रेन से कटने की खबर से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. घटना के करीबन डेढ़ घंटे के बाद नगर थाने की पुलिस पहुंची. महिला के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसका सिर और पैर में गहरा जख्म आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

