27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रांची में वाइल्ड एडवेंचर कार रैली में दुमका के वीशु बनर्जी ने निभायी भूमिका, हुए सम्मानित

वीशु बनर्जी ने उपराजधानी दुमका में भी इस प्रकार के राष्ट्रीय आयोजन किये जाने की संभावनाओं पर विमर्श किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुमका. रांची में आयोजित फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के बैनर तले एडवेंचर व्हीलर्स की सातवीं वाइल्ड एडवेंचर कार रैली आयोजित की गयी. इसमें राष्ट्रीय स्तर के 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो के प्रधान महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सभी का उत्साहवर्द्धन किया. उपराजधानी दुमका से भी फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के एक पदाधिकारी वीशु कुमार बनर्जी को भी उपरोक्त रैली के लिए चीफ स्क्रुटनियर बनाया गया था. उन्होंने संताल परगना से एकमात्र ऐसे पदाधिकारी के चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उपराजधानी दुमका में भी इस प्रकार के राष्ट्रीय आयोजन किये जाने की संभावनाओं पर विमर्श किया. कहा कि इससे अनुभवी चालकों एवं एडवेंचर प्रेमियों, बाइक राइडर को एक मंच पर लाया जा सकेगा. श्री भट्टाचार्य ने वीशु को सम्मानित भी किया. वीशु ने बताया कि ऐसा आयोजन किये जाने से इस इलाके के प्रतिभागियों की सहनशक्ति, ड्राइविंग कौशल व कठिन परिस्थिति में हिम्मत की परीक्षा होगी, क्योंकि ऐसी बाइक रैली में उन्हें कठिन रास्तों से गुजरना होता है. आयोजन में कोयम्बटूर के जे पृथ्वीराज, कोलकाता के लाजपत पाल, रांची के मुकुल बुधिया ने अहम भूमिका निभायी थी. प्रतियोगिता के 26 प्रतिभागी पंजाब, जम्मू, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड व पश्चिम बंगाल से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel