दुमका. सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को दुमका शहर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी की शुरुआत नेशनल स्कूल से हुई, जो टॉवर चौक, टीन बाजार चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए जिला परिवहन कार्यालय के पास आकर संपन्न हुई. प्रभात फेरी के माध्यम से आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग करने, जिंदगी को सुरक्षित बनाने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिये गये. प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर सड़क सुरक्षा से जुड़े नारे लगाये, जिससे शहर में जागरुकता का माहौल देखने को मिला. इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन-जागरुकता अत्यंत आवश्यक है. इस तरह के कार्यक्रम लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग करने में अहम भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित करना तथा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना रहा. प्रभात फेरी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोग शामिल हुए, जिन्होंने सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

