10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर सड़क व जलजमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी

जलजमाव होने से राहगीरों को असुविधा हो रही है. क्योंकि इससे पैदल चलने वालों को कीचड़ और गड्ढों से बचते हुए चलना पड़ रहा है, जबकि वाहन चालकों की गति धीमी से वाहन चलाना पड़ता है.

कोठिया से नवाडीह जानेवाली सड़क की स्थिति है खराब, मरम्मत की उठी मांग प्रतिनिधि, सरैयाहाट कोठिया से ककनी नवाडीह जानेवाली सड़क हो गयी है. वाहन चालकों समेत राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर दो से ढाई फीट तक गड्ढे उभर गये हैं. सड़क वर्षों से जर्जरता का दंश झेल रही है. जलजमाव से भी स्थिति खतरनाक हो गयी है. हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है. जलजमाव होने से राहगीरों को असुविधा हो रही है. क्योंकि इससे पैदल चलने वालों को कीचड़ और गड्ढों से बचते हुए चलना पड़ रहा है, जबकि वाहन चालकों की गति धीमी से वाहन चलाना पड़ता है. सड़क पर आवागमन से लोग कतराते हैं. सड़क पर चलना किसी हादसे को न्योता देने से कम नहीं है. रोड पर ही करीब घुटने भर पानी लगे होने के कारण आये दिन इ-रिक्शा चालक तथा बाइक सवार इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं. इधर, गुजरने वाले बाइक सवार इसमें गिरकर चोटिल हो गये. बाइक सवारों का कहना था कि रोड पर उभरे हुए गड्ढों में पानी लगने के कारण गढ्ढे दिखाई नहीं पड़ रहा है. जैसे ही इ-रिक्शा तथा बाइक सवार यहां पर लगे हुए पानी में प्रवेश करते हैं, गड्ढों का अंदाजा नहीं मिल पाता है. अनियंत्रित होकर अक्सर गिर जाते हैं. पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंभू हाजरा, महेंद्र पोद्दार, कृत्यानंद राउत, दिनेश यादव, गोपाल कुमार, आशीष कुमार, ध्रुव कुमार पाल, रोहित कुमार मंडल, संतोष कुमार ने मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel