काठीकुंड. प्रखंड के खैरबनी गांव के ग्रामीणों ने बिजली और ऑनलाइन सेवा में दिक्कतों को लेकर विधायक आलोक कुमार सोरेन को आवेदन सौंपा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रणाली में गांव शामिल नहीं होने के कारण खजाना रसीद कटवाने और कई सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में समस्या हो रही है. साथ ही, गांव में लगे जर्जर बिजली तार बार-बार शॉर्ट-सर्किट का कारण बन रहे हैं, जिससे ट्रांसफाॅर्मर खराब होता है. ग्रामीण लंबे समय तक अंधेरे में रह जाते हैं. विधायक सोरेन ने दोनों समस्याओं के निवारण के लिए आवश्यक अधिकारियों को निर्देश देने और समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

