12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महारो के ग्रामीणों ने तीन दिनों तक बाजार बंद रखने का किया आह्वान

बताया जा रहा है कि गणेश पूजा के दौरान पंडाल के अंदर बेदी बना दी गयी थी. पंडाल खुलने के बाद जब नवनिर्मित बेदी को ग्रामीणों ने देखा तो इसका विरोध होना शुरू हो गया.

प्रतिनिधि, जामा दुमका जिला के जामा प्रखंड अन्तर्गत महारो चौक में गणेश पूजा का बेदी हटाने को लेकर तीन दिन तक महारो बाजार बंद रखने का निर्णय ग्रामीणों द्वारा लिया गया है, जिसके तहत रविवार को महारो बाजार को बंद किया गया. बताया जा रहा है कि गणेश पूजा के दौरान पंडाल के अंदर बेदी बना दी गयी थी. पंडाल खुलने के बाद जब नवनिर्मित बेदी को ग्रामीणों ने देखा तो इसका विरोध होना शुरू हो गया. ग्रामीणों ने रास्ते में बने बेदी को हटाने की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगायी, जिस जगह बेदी बनायी गयी है. वह 80 फीट का रास्ता है. इसके बाद बीडीओ सह दंडाधिकारी डॉ विवेक किशोर की अध्यक्षता में पुलिस की उपस्थिति में दोनों गुटों के ग्रामीण व महारो के गणमान्य लोगों के साथ गुरुवार को बैठक की गयी. समझौता हुआ कि 24 घंटे के अंदर बेदी को हटाकर हनुमान मंदिर के पास शिफ्ट किया जायेगा. शनिवार को बीडीओ और पुलिस प्रशासन के समक्ष एक गुट द्वारा बेदी को हटाकर महारो चौक पर स्थित हनुमान मंदिर के बगल में स्थापित कर दिया गया. इससे नाराज दूसरे गुट के ग्रामीणों ने बेदी को हटाने को लेकर तीन दिन तक महारो चौक के बाजार को बंद करने को निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel