प्रतिनिधि, सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधान व मांझी संगठन की मासिक बैठक प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत दिवंगत ग्राम प्रधान रामकिंकर यादव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई. अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो ने कहा कि रामकिंकर यादव मिलनसार, हंसमुख और कर्मठ व्यक्ति थे, जो हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. उनके निधन से ग्राम प्रधान परिवार सहित पूरे समाज में शोक की लहर है. बैठक में संघ सचिव प्रफुल्ल चंद्र यादव, त्रिपुरारी यादव, सागर मंडल, सरयू राणा, बाबूलाल टुडू, सुखलाल मरांडी, रघुवीर यादव, गंगाराम टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

