प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को ग्राम प्रधान के सहयोगी लेखाहोड़, जोगमांझी, नायकी, पराणिक, कूड़मनायकी एवं गुड़ेत की मासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रखंड अध्यक्ष महादेव यादव ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा संगठन को मजबूत एवं प्रभावी बनाने को लेकर चर्चा की गयी. संगठन लंबे समय से ग्राम प्रधानों और लेखाहोड़ों के लिए सम्मान राशि का भुगतान, रिक्त पदों पर नियुक्ति और ऑफलाइन राजस्व वसूली की व्यवस्था फिर से लागू करने की मांग कर रहा है. सरकार से सोहराय पर्व को देखते हुए लेखाहोड़ को सम्मानित राशि का भुगतान अविलंब किए जाने की मांग की. बैठक में 1932 के खतियान के आधार पर सरकार से स्थानीय एवं नियोजन नीति के निर्माण पर जोर दिया गया. बताया गया कि ग्राम स्वराज का सपना ग्राम स्वशासन से ही संभव हो सकता है. ग्रामीण विकास के लिए आवंटित धनराशि ग्राम सभा को दी जाये. इस दौरान सभी सदस्यों से 22 दिसंबर को प्रधान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में इंडोर स्टेडियम दुमका पहुंचने का निर्देश दिया. बैठक में मंगल बास्की, शीतल मुर्मू, अनिल मरांडी, सुरेश सोरेन, पवन लाल मुर्मू, रामविलास मरांडी, जियालाल सोरेन, बुधन हांसदा, सूरज टुडू, सोनेलाल हेंब्रम, जेना मुर्मू, बलराम बास्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

