8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाये गये विभिन्न सड़क जर्जर

पक्की सड़कों पर जगह-जगह पत्थर उखड़ जाने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं साइकिल या बाइक चलाते वक्त टायर पंक्चर हो जाता है.

रानीश्वर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाये गये प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सड़कों की स्थिति जर्जर हो गयी है. इसकी मरम्मत या नये सिरे से मजबूतीकरण कराये जाने की जरूरत है. पक्की सड़कों पर जगह-जगह पत्थर उखड़ जाने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं साइकिल या बाइक चलाते वक्त टायर में पत्थर घुस जाने से टायर पंक्चर हो जाता है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनायी गयी ये सड़कें कहीं पांच साल, तो कहीं पांच साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं. उन सड़कों की मरम्मत नहीं कराये जाने से स्थिति काफी बदतर हो चुकी है. ग्रामीण जर्जर सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण सड़कों का मजबूतीकरण कराया गया है. कई जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए सर्वे भी कराया गया है, पर अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है.

केस स्टडी- 1 :

दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के महेषबथान मोड़ से रघुनाथपुर-बरमसिया पथ के निझुरी मोड़ तक ग्रामीण सड़क की लंबाई करीब तीन किलोमीटर है. करीब पांच साल पहले इस सड़क का कालीकरण कराया गया था. वर्तमान में सड़क पर जगह-जगह पत्थर उखड़ जाने से स्थिति जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों द्वारा इस सड़क की मजबूतीकरण की मांग करते हुए इसे निझुरी गांव होते हुए बेलवुनी तक विस्तार करने की मांग की जा रही है. यह सड़क भी एक महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है. इस सड़क से कई गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क जुड़ता है.

केस स्टडी- 2 :

बागनल से महेषखाला वाया जीवनपुर मोड़ सड़क के खटंगी से फाजिलपुर होते हुए प्रतापपुर तक पक्की सड़क की स्थिति भी जर्जर हो गयी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का कालीकरण कार्य करीब आठ साल पहले किया गया था. उसके बाद इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं व पत्थर भी उखड़ने लगे हैं. दक्षिणजोल पंचायत की यह एक महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क से स्कूली बच्चों का आना-जाना होता है तथा पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों का आसनबनी बाजार आने-जाने का रास्ता भी नजदीक है. सड़क पर पत्थर उखड़ा हुआ रहने से पैदल चलने वाले लोग कभी कभी चोटिल भी होते रहते हैं.

केस स्टडी- 3 :

रघुनाथपुर-बरमसिया पथ के बोराडंगाल से जामजुड़ी होते हुए चोपाबाथान को जोड़ने वाले पक्की सड़क की स्थिति भी जर्जर हो गयी है. यह सड़क भी दक्षिणजोल पंचायत की एक मुख्य सड़क है. इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना होता है. पंचायत के विभिन्न गांवों से बच्चों का साइकिल से बोराडंगाल हाईस्कूल आना-जाना होता है. लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क के मजबूतीकरण की मांग करते आ रहे हैं. इस सड़क की बदहाली दूर न होने पर इलाके के लोगों में जन प्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी :

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जर्जर पक्की सड़कों की मरम्मत व मजबूतीकरण हेतु सर्वे कराया गया है. प्रतिवेदन विभाग के माध्यम से राज्य मुख्यालय भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही मजबूतीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा.

– सौगत मांझी, जेई, ग्रामीण कार्य विभाग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel