30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की

मंदिर प्रांगण में दस महाविद्या देवी की विधिवत पूजा की गयी. पंडितों ने मंदिर प्रांगण में आरती करायी.

बासुकिनाथ. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी बुधवार को बासुकिनाथ धाम पहुंची. बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय मंत्री को मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कराकर पूजा-अर्चना करायी गयी. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंत्री पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गुड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल आदि से भोलेनाथ का अभिषेक कराया. मंदिर प्रांगण में दस महाविद्या देवी की विधिवत पूजा की गयी. पंडितों ने मंदिर प्रांगण में आरती करायी. पुरोहितों ने मंत्री को फौजदारी बाबा बासुकिनाथ का पूजन कराने के बाद माता पार्वती, काली माता व पीतांबरा भगवती राजराजेश्वरी माता बगलामुखी के मंदिर में भी पूजा-अर्चना करायी. बाबा की पूजा के उपरांत मंत्री अन्नपूर्णा देवी वन विभाग के विश्रामागार पहुंचीं. कार्यकर्ताओं ने भोलेनाथ की तस्वीर भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. मंत्री ने उनके साथ औपचारिक वार्ता की. उसके बाद गंतव्य की ओर निकल गयीं. मौके पर मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, महिला मोर्चा के महामंत्री मनोरमा देवी, पूर्व नपं अध्यक्षा पूनम देवी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, पप्पू सिंह, प्रवीण सिंह, सिपाही कुंदन सिंह, संदीप पांडेय, मनोज साह, पप्पू पंडा, जयप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel