10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो पलटने से हुई थी उमेश की मौत

मोडियार गांव के पास हुआ था हादसा, वीडियो से हुआ खुलासा

सरैयाहाट. मोडियार गांव के पास शनिवार की रात मृत पाये गये अमडीहा निवासी 40 वर्षीय उमेश स्नेहा मामले का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने उसका शव सड़क किनारे झाड़ी से बरामद किया था. रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, थानदारी मोड़ के पास नया टोटो अचानक पलट गया था. उसमें उमेश स्नेहा समेत कई लोग सवार थे. हादसे के दौरान उमेश टोटो के नीचे दब गया. ग्रामीणों ने तत्काल टोटो उठाकर दबे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद चालक वाहन लेकर कोठिया चला गया. लोगों को लगा कि घायल व्यक्ति टोटो यात्रियों के परिजन हैं. वीडियो से सच्चाई सामने आयी हादसे के दौरान मौजूद ग्रामीण ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. बाद में उसी वीडियो के आधार पर खुलासा हुआ कि मृतक उमेश स्नेहा ही है. पुलिस ने इसी सुराग से टोटो मालिक तक पहुंचने में सफलता पायी. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि टोटो 14 अगस्त को हंसडीहा से ही खरीदा गया था. 15 को टोटो मालिक पांचू मंडल वाहन की पूजा कराने शुंभेश्वर मंदिर गये थे. लौटते समय चौराजोर मोड़ के पास हादसा हुआ. दुर्घटना में उमेश स्नेहा और टोटो मालिक के परिजन टोटो से दब गये थे. बताया कि हादसे के समय उमेश शराब के नशे में था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel