संवाददाता, दुमका जिला शतरंज संघ दुमका की अहम बैठक उमाशंकर चौबे की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी. इसमें सर्वसम्मति से जिला शतरंज संघ का पुनगर्ठन किया गया. सर्वसम्मति से उमाशंकर चौबे को अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर हरि लाल प्रसाद, संदीप कुमार एवं राकेश कुमार मिश्रा को मनोनीत किये गये. जिला शतरंज संघ दुमका के सचिव पद पर घनश्याम प्रसाद साह, सहसचिव के पद पर मिट्ठू कुमार पांडे, विकास कुमार व प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर सोमनाथ दे एवं कार्यकारी सदस्य के पद पर अमित कुमार शर्मा, अनुराग नंदन व संजय साह सर्वसम्मति से मनोनीत किये गये. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष 2026 में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

