दुमका. दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिजला रोड स्थित नाग मंदिर के पास घर में किशोरी के साथ छेड़खानी करने की नीयत से दो युवक के घुसने पर गृहस्वामी एवं स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. यह घटना सोमवार सुबह की है. जानकारी मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों युवक नशे में धुत्त थे. घटनास्थल मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रहने की वजह से नगर थाना की पुलिस ने दोनों को सौंप दिया. दोनों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पीड़िता के घरवालों के आवेदन का इंतजार कर रही है. जानकारी के अनुसार जरुवाडीह मुहल्ले के दो युवक आकाश राम और मनीष हांसदा को नशे की लत लगी हुई है. दोनों सुबह शाम नशे में डूबे रहते हैं. दोनों आये दिन सरकारी विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ने वाली किशोरी को स्कूल आते-जाते परेशान किया करते थे. किशोरी अपने ही विद्यालय की शिक्षिका के साथ रहकर पढ़ती है. कई बार दोनों ने उसके घर के बाहर भी हंगामा किया था. सोमवार की सुबह दोनों युवक नशे की हालत में किशोरी के घर घुस गये, उस समय शिक्षिका भी वहां पर मौजूद थी. युवकों ने छेड़खानी का प्रयास किया तो किशोरी ने शोर मचा दिया. इसके बाद शिक्षिका ने भी शोर मचाकर मदद मांगी. देखते ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. नशे में होने की वजह से दोनों लेटकर बेहोशी का नाटक करने लगे. लोगों ने पिटाई के बाद नगर थाने की पुलिस को सूचित किया. जब पुलिस वहां पर पहुंची तो पता चला कि जिस जगह मारपीट की गयी है. वह क्षेत्र मुफस्सिल में आता है. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर आयी. थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. पीड़िता की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

