प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर दुधानी के पास एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. युवक बेहोश था, इसलिए उसका नाम और पता नहीं चल पाया. युवक की बाइक घटनास्थल के पास ही पड़ी थी. एक अन्य घटना में, जरमुंडी नीचे बाजार में तेज रफ्तार आपाची बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने अपना नाम रवि कुमार (24 वर्ष) बताया. वह देवघर जा रहा था. लोगों ने बताया कि ओवरटेक करने के कारण दुर्घटना हुई. युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी जान बच गयी. घायल युवक का प्राथमिक उपचार जरमुंडी सीएचसी में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

