प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी थानान्तर्गत सहारा, कोठिया मुख्य मार्ग पर रायकिनारी गांव के पास देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक चला रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में दुबराजपुर गांव का रहनेवाला बाबूलाल सोरेन (20) व तिलबरिया गांव के निर्मल मुर्मू (23) गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों घायल को इलाज के लिए नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच रेफर किया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी है. कान से भी खून निकला है. चिंताजनक स्थिति में परिजनों ने इलाज के लिए दोनों घायल को बाहर ले गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. दोनों बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहने थे. इस घटना में दोनों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

