हंसडीहा. हंसडीहा स्थित पीएमश्री नवोदय विद्यालय के 2024 पास आउट दो छात्रों ने जेईई मेन के बाद एडवांस में सफलता पायी. जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के बांसजोरा निवासी राकेश रंजन पिता मानिक दास का जेईई मेंस में कैटेगरी रैंक 1762 व जेईई एडवांस में कैटेगरी रैंक 2155 है. राकेश रंजन ने बारहवीं की पढ़ाई नवोदय विद्यालय हंसडीहा से पूरी की. राकेश बहुत ही गरीब परिवार से है. उसके पिता मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं. परिवार में वही एक कमाने वाले हैं. उसने अपनी सफलता में नवोदय विद्यालय के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान बताया और कहा कि हर वक्त शिक्षकों ने पढ़ाई में साथ दिया. बताया कि उसका लक्ष्य आईआईटी गुवाहाटी से सॉप्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई करने का है. वहीं जरमुंडी के चिहुटिया के रहनेवाले प्रीत मरांडी का जेईई मेंस में कैटेगरी रैंक 635 व जेईई एडवांस में कैटगरी रैंक 513 है. पिता करनाल मरांडी और मां सुनीता हेम्ब्रम पुत्र की सफलता को लेकर काफी खुश हैं. प्रीत ने अपनी पढ़ाई जवाहर नवोदय हंसडीहा से की है. इस सफलता के लिए अपने माता-पिता, नवोदय विद्यालय समिति के साथ अपने सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है. वह आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करना चाहता है.
क्या कहते हैं प्राचार्य :
दोनों छात्रों का आईआईटी के लिए चयन हो गया है. इनके अलावा विद्यालय के सात अन्य छात्रों का भी जेईई मेंस में चयन हुआ है. जिसे एनआईटी या जीएफटीई मिल सकता है. ये सभी छात्र लगनशील और अनुशासित हैं. विद्यालय परिवार की ओर से सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं.– संजय कुमार झा, प्रभारी प्राचार्यB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है