29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Lead News :अलग-अलग सड़क हादसे में महिला सहित दो की मौत

मृतकों में पथरगामा निवासी पिकअप चालक भी शामिल. चालक सह मालिक निरंजन कुंवर गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के बाबूपुर का निवासी था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुमका. दुमका जिले में अलग-अलग हादसे में मंगलवार को एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गयी. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडिंडा गांव के पास अहले सुबह हुई, जब धान लेकर बंगाल जा रही पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गयी. हादसे में पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी. चालक सह मालिक निरंजन कुंवर गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के बाबूपुर का निवासी था. वैन मालिक निरंजन कुंवर रात में धान लेकर पश्चिम बंगाल के सैंतिया जा रहा था. रानीडिंडा गांव के पास मालिक सह चालक को झपकी लग गयी और वैन अनियंत्रित होने के बाद हाइवा से जा टकरायी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. घरवालों ने बताया कि निरंजन तीन बच्चों का पिता था और अक्सर अपनी वैन में धान लेकर पश्चिम बंगाल जाया करता था. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इधर, दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग एनएच-114 पर सिमानीजोर गांव के समीप सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को टेलर ने धक्का मार दिया. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. पुलिस को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची और घायल महिला को उठाकर शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया. बताया जा रहा है कि मृतका 66 वर्षीय मैहर मुर्मू करमाचुंआ गांव की थी और सुबह ससुराल में रह रहे अपने बेटे चुंडा से मिलने के लिए सिमानीजोर जा रही थी. इसी बीच सरसडंगाल गिट्टी लेने तेज रफ्तार में जा रहे टेलर ट्रक ने ठोकर मार दी. जानकारी के मुताबिक टेलर खाली था और वह गिट्टी लाने शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel