26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुकंपा समिति की बैठक में दो को मिला नियुक्ति-पत्र

जिला अनुकंपा समिति दुमका की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने समेकित बाल विकास सेवा के अंतर्गत मो वसीम अख्तर व पालती हांसदा को निम्नवर्गीय लिपिक पद पर नियुक्त किया है.

संवाददाता, दुमका जिला अनुकंपा समिति दुमका की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने समेकित बाल विकास सेवा के अंतर्गत मो वसीम अख्तर व पालती हांसदा को निम्नवर्गीय लिपिक पद पर नियुक्त किया है. नियुक्ति-पत्र सौंपते हुए आयुक्त ने दोनों अभ्यर्थियों को अनुशासित व कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने तथा सदैव सजग रहने की सलाह दी. मो वशीम अख्तर को उनके दिवंगत पिता स्व मो शमीम अख्तर (लिपिक, बाल विकास परियोजना कार्यालय, मसलिया) के निधन के बाद अनुकंपा पर नियुक्त किया गया, वहीं, पालती को उनके पति स्व शशिकांत मुर्मू (लिपिक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कठलिया, मसलिया) के निधन के बाद नियुक्ति मिली. वसीम को जिला समाज कल्याण कार्यालय दुमका में तथा पालती को बाल विकास परियोजना कार्यालय जामा में पदस्थापित किया गया है. इस अवसर पर आयुक्त के साथ सचिव अमित कुमार, अवर सचिव अल्बर्ट दास, प्रशाखा पदाधिकारी मो अमजद हुसैन, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी-सह-आयुक्त के निजी सहायक सौरभ कुमार तिवारी एवं लिपिक बाबूराम मुर्मू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel