जामा के लोधना गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक व मोबाइल जब्त प्रतिनिधि, जामा दुमका पुलिस अधीक्षक की तकनीकी शाखा को मिली सूचना के आधार पर जामा थाना क्षेत्र के ग्राम लोदना में साइबर ठगी किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया, जिसके बाद एक छापामारी दल का गठन कर टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर दो युवकों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान गुलजार सेख (उम्र 21 वर्ष), पिता एनुल सेख, निवासी ग्राम पिंडारी थाना सारठ जिला देवघर तथा नकीब सेख (उम्र 19 वर्ष), पिता सुलेमान सेख, निवासी पिंडारी थाना सारठ जिला देवघर के रूप में हुई. दोनों को थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने साइबर ठगी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उनके पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया, जिसे प्रतिबिंब पोर्टल पर चिह्नित किया गया था. इसके माध्यम से कई साइबर ठगी की गयी थी. इसके अलावा पुलिस ने काले रंग की बाइक (JH04AB-1733) और ब्लू रंग की बाइक ( JH15Y-6673) भी जब्त किया है. छापेमारी दल में एसडीपीओ जरमुंडी अमित कच्छप, जामा थाना प्रभारी एसआइ अजीत कुमार, एसआइ संजय कुमार, एएसआइ विनय कुमार, आशी 598 पुरुषोत्तम प्रसाद यादव, हवलदार कमल सिंह, सहायक आरक्षी दीपक चंद्र दे, पंकज कुमार मंडल तथा मिलन सेन शामिल थे. पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

