दुमका. उपराजधानी दुमका के वार्ड नंबर 18 स्थित स्वीपर कॉलोनी में झारखंड राज्य के निर्माता दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार राम और जिला मंत्री विजय कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया. श्रद्धांजलि सभा के बाद भोज का आयोजन हुआ, जिसमें 500 से अधिक मोहल्लावासियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसी क्रम में स्वीपर कॉलोनी का नाम बदलकर “दिशोम गुरुजी नगर शिबू सोरेन कॉलोनी” रखा गया. नामकरण का कार्य पूर्व वार्ड पार्षद नरेंद्र साह, जिला मंत्री विजय कुमार दास और जिला अध्यक्ष संजीव कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपस्थित मोहल्लावासियों ने शिबू सोरेन को गरीब, दलित और आदिवासियों का मसीहा बताते हुए “शिबू सोरेन अमर रहें” और “झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें” के नारे लगाये. कार्यक्रम में मोहल्ले के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

