दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की तीरंदाजी टीम के चयन हेतु ट्रायल शनिवार को एसपी कॉलेज, दुमका के खेल मैदान में संपन्न हुआ. इस ट्रायल में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव रंजन शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तीरंदाजी हमारे क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा है. विश्वविद्यालय स्तर पर ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं. ट्रायल के दौरान विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों की तकनीकी योग्यता, लक्ष्य पर एकाग्रता और शारीरिक दक्षता का गहन मूल्यांकन किया. एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास करते हैं.कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सोरेन ने खेल विभाग की टीम के सहयोग से किया. मंच संचालन डॉ यदुवंश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंद्रशेखर रजक ने प्रस्तुत किया. खेल विभाग से डॉ संतोष कुमार शील, डॉ ईश्वर मरांडी और डॉ सीमा कुमारी उपस्थित रहे. ये खिलाड़ी अब विश्वविद्यालय की ओर से आगामी अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 में हिस्सा लेंगे. चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है— कंपाउंड पुरुष: प्रकाश मांझी, साइमन सोरेन, शमूएल सोरेन, पंकज दरबे कंपाउंड महिला: जुली सांगा रिकर्व पुरुष: गोविंद मांझी, अरविनाल टुडू इंडियन राउंड पुरुष: सोनू मरांडी, बिकाश राणा, संदीप राय, रोहित हेम्ब्रम इंडियन राउंड महिला: प्रमिला हांसदा, सिसिलिया सांगा, अंजली राज, तन्नू कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

