रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र के मयुराक्षी व सिद्धेश्वरी नदी के विभिन्न बालू घाटों से बालू उठाव बेरोकटोक जारी है. एनजीटी की रोक के बाद बालू उठाव पर पूरी तरह से पाबंदी लगी है. फिर भी नदियों से बालू उठाव को लेकर तरह तरह का सवाल खड़ा हो रहा है. पिछले दिनों कार्रवाई के नाम पर खनन विभाग से पाथरा मोड़ के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किया गया था. उसके बावजूद भी नदियों से बालू उठाव बेरोकटोक जारी है. पिछले दिनों रघुनाथपुर मोड़ पर रात के समय स्थानीय लोगों ने बालू लदा पश्चिम बंगाल के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले तीन ट्रंकों को रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. तीनों बालू लदा ट्रक अभी भी थाना के सामने लगा हुआ है. मयुराक्षी नदी के दिगुली, एकतला, छोटा कामती, पाथरा, मोहुलपुर, बेनियाग्राम, खेदड़ा आदि बालू से बालू उठाव जारी है. सिद्धेश्वरी नदी के बांसकुली, जगदीशपुर, पाकपहाड़ी, टोंगरा आदि बालू घाटों से बालू उठाव जारी है. यहां से बालू पश्चिम बंगाल में भेजा जा रहा है. बालू कारोबारियों ने दिन के उजाले में भी सड़कों पर बालू लदा ट्रैक्टर दौड़ा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

