दुमका. ग्रीन माउंट एकेडमी जामा में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के शत-प्रतिशत विद्यार्थी के सफल रहने पर समारोह का आयोजन हुआ. इसमें वैसे छात्र जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर मनीष कुमार यादव प्रथम, 92.4% अंक लाकर सूर्यांशु सेन द्वितीय स्थान पर और आर्यन सिंह छाबड़ा 91. 8% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. बहुत से छात्र-छात्राओं ने 85% से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया. मनीष ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखते हैं. बिना ट्यूशन के प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं सूर्यांशु ने भी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. विद्यार्थियों के उत्कृष्ट सफलता पर सचिव करुण कुमार राय ने धन्यवाद दिया. अशोक कुमार, प्रकाश चंद्र चौधरी, तपन, संजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, राजीव रंजन, दशरथ कुमार, संतोष, उज्ज्वल, श्वेता भारती, वानेश्वरी मित्रा ने भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है