10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोल टैक्स में 5 से 10 रुपये की वृद्धि, एनएच पर सफर करना हुआ महंगा

एनएचएआइ ने टोल से बढ़ोतरी का एक नया सर्कुलर जारी किया है. टोल का टैक्स बढ़ाया जा रहा है, लेकिन उस तरह से सुविधा बढ़ाया नहीं जा रही है.

सरैयाहाट. शानदार हाइवे पर अगर आपको फर्राटे लगाने हो तो अब अपनी जेब पर एकबार हाथ रख लीजियेगा. क्योंकि हाइवे पर लगे टोल आपसे ज्यादा पैसे लेने को बेताब बैठे हैं. टोल की दरें बढ़ने पर टोल में काम करने वाले पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन गाड़ी चलाने वालों पर बड़ा असर होगा. एनएचएआइ ने टोल से बढ़ोतरी का एक नया सर्कुलर जारी किया है. टोल का टैक्स बढ़ाया जा रहा है, लेकिन उस तरह से सुविधा बढ़ाया नहीं जा रही है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि कार-जीप जैसे छोटे यात्री वाहन के टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. कई चालकों ने बताया कि महंगाई तो पहले से परेशान किया हुआ है. अब टोल टैक्स अलग से जेब कटेगा, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा. हल्के मालवाहक या मिनी बस वालों को एक तरफ का 110 पहले नया दर 115 और दोनों तरफ का 170 रुपये देने पड़ेंगे, मासिक पास के लिए 3675 की जगह 3805 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं थ्री एक्सल कॉमर्शियल व्हीकल को एक तरफ का 115 के जगह अब 125 और दोनों तरफ के 185 रुपये देने पड़ेंगे. मासिक पास के लिए 4005 के जगह 4150 रुपये देने पड़ेंगे. फोर टू सिक्स एक्सल का एक तरफ का पहले 175 रुपये टॉल टैक्स लगता था. उसकी जगह नयी दर में एक तरफ का 180 व दोनों तरफ का 270 रुपये देने पड़ेंगे, मासिक पास के लिए पहले 5760 रुपये की तुलना में अब 5965 लगेगा. सेवन या अधिक एक्सल कॉमर्शियल वाहन का एक तरफ पहले 215 रुपये लगते था, जो 220 रुपये हो गया है. दोनों तरफ के लिए ऐसे वाहन को 325 रुपये देने पड़ेंगे. इस तरह के वाहन के मासिक पास के लिए पहले 7015 रुपये लगते था, जिसे बढ़ाकर 7260 रुपये कर दिया गया है. कोठिया टोल प्लाजा से करीब तीन हजार से ज्यादा छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं, जो सीधे तौर पर प्रभावित होंगे. अब उनको हल्की जेब ढीली करनी पड़ेगी. क्या कहते हैं वाहन संचालक हर साल टोल टैक्स तो बढ़ाया जाता है. लेकिन सुविधा के नाम पर टोल प्लाजा पर कुछ नहीं है. टोल प्लाजा पर रूट पेट्रोलिंग वाहन व क्रेन कभी नहीं दिखाई देता. विनय कुमार एक बार फिर एक अप्रैल से टोल में वृद्धि कर दी गयी है. इसमें कार और छोटे व कॉमर्शियल पिकअप को छोड़ कर पांच से 10 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. कुंदन मंडल टोल टैक्स बढ़ोतरी से लोगों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा. गुजरने पर वाहन चालकों को यह अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा. पर सुविधा भी बढ़ानी चाहिए. उपेंद्र यादव एनएचआइ तो प्रत्येक साल टोल टैक्स में वृद्धि करता है. यात्रियों को सुविधा नहीं मिलती है. टोल से गुजरने पर वाहन चालकों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा. अरुण यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel