29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निरीक्षण में तीसरी बार भी बंद मिला तिलाबाद स्वास्थ्य केंद्र

प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने सोमवार को कई पंचायतों का निरीक्षण किया. उन्होंने तिलाबाद उप स्वास्थ्य केंद्र का तीसरी बार दौरा किया, जो हर बार की तरह बंद मिला.

प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने सोमवार को कई पंचायतों का निरीक्षण किया. उन्होंने तिलाबाद उप स्वास्थ्य केंद्र का तीसरी बार दौरा किया, जो हर बार की तरह बंद मिला. बीडीओ ने बताया कि केंद्र में एएनएम और एमपीडब्ल्यू पदस्थापित हैं, लेकिन दोनों 12:30 बजे तक अनुपस्थित थे. कहा कि वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी. पाथराबाद में डीलर की दुकान के निरीक्षण में दुकान के बाहर सूचना बोर्ड नहीं लगे होने पर डीलर को शो-कॉज किया है. 10:30 बजे सुग्गापहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां एक भी बच्चा मौजूद नहीं था. केंद्र मिट्टी की दीवार वाले कच्चे मकान में संचालित हो रहा था, जिसमें शौचालय, बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं थी. बीडीओ ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजने की बात कही. बीडीओ ने आइआइटी सापचाला और आयुष्मान आरोग्य केंद्र अजमेरी का भी निरीक्षण किया. कहा कि प्रशिक्षण व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी. शौचालय और स्नानघर की हालत खराब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel