प्रतिनिधि, गोपीकांदर दुर्गापुर – खरौनी मार्ग में गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरजोरिया के पास वन विभाग के टीम ने तीन बाइक पर लोड सात पीस सखुआ लकड़ी बोटा जब्त किया है. दुर्गापुर वन उप परिसर पदाधिकारी सुब्रेन हांसदा ने बताया कि शनिवार देर रात गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी. सखुआ लकड़ी को जब्त कर दुर्गापुर वन उप परिसर लाया गया. पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर लकड़ी ले जा रहे माफिया बाइक व लकड़ी छोड़ कर रात के अंधेरे में चकमा देकर जंगल की ओर भाग गये. मौके पर अरुण कुमार, अरविंद हांसदा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

