10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार बहाली के लिए 6 से 8 तक होगी दौड़, 1004 अभ्यर्थी लेंगे भाग

उपायुक्त ने परीक्षा से संबंधित विभिन्न उप-समितियों एवं सहायक एजेंसियों के अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली.

टाइम रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया रहेगी पारदर्शी, अभ्यर्थियों को लगाया जायेगा आरएफआइडी टैग

संवाददाता, दुमका

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने चौकीदार शारीरिक माप व जांच परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा उन्होंने परीक्षा स्थल स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स फुटबॉल स्टेडियम कमार दुधानी स्पोर्ट्स परिसर में की. उपायुक्त ने परीक्षा से संबंधित विभिन्न उप-समितियों एवं सहायक एजेंसियों के अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं पारदर्शी, निष्पक्ष व व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाये. उपायुक्त ने बताया कि 5 नवंबर को ट्रायल रन आयोजित किया जायेगा, जबकि 6 से 8 नवंबर तक मुख्य दौड़ होगी. इस दौरान कुल 1004 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे. उन्होंने ग्राउंड को बेहतर ढंग से समतल करने का निर्देश दिया. ताकि अभ्यर्थियों को दौड़ के दौरान कोई असुविधा न हो. सभी अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक व फोटोग्राफ समेत निबंधन किया जायेगा. प्रत्येक उम्मीदवार को आरएफआइडी टैग लगाया जायेगा, जिससे उपस्थिति एवं समय रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे. दौड़ में पुरुष अभ्यर्थियों को पांच मिनट या उससे पहले एक मील दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 5 से 6 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, 6 मिनट के बाद दौड़ पूरी करनेवाले अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जायेगा. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 8 से 10 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, 10 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाली अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जायेगा. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा पूर्व अभ्यर्थियों को वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारी दी जाये, ताकि उनके मन में किसी प्रकार का कोई संशय न रहे. उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया अभ्यर्थियों की उपस्थिति, शारीरिक माप, दौड़ एवं मूल्यांकन पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित की जाये. परीक्षा स्थल पर ग्राउंड एवं रनिंग ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग तथा अभ्यर्थियों के प्रवेश व निकास मार्ग की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है.

उपायुक्त ने ऑर्चरी स्टेडियम का किया निरीक्षण

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कमारदुधानी स्थित ऑर्चरी स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने परिसर की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया. इस दौरान उपायुक्त ने खराब पंखा व अन्य सामग्रियों की मरम्मत कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होंने आर्चरी ग्राउंड को समतल कराने तथा खराब मोटर पंप को ठीक कराने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने फुटबॉल स्टेडियम में लाइट की व्यवस्था नहीं होने पर जिला खेल पदाधिकारी को आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वहां मौजूद खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपने जिले, राज्य एवं देश के लिए पदक लाएं. आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, यह जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel