सभी समिति के समन्वयकों को कार्यों में तेजी लाने का वीसी ने दिया निर्देश संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कुलपति प्रो कुनुल कंदीर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें दीक्षांत समारोह की समुचित तैयारियों की समीक्षा की गयी. सभी समिति के समन्वयकों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया. कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण आयोजन है. इसकी तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं समिति सदस्यों से समन्वित प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, वित्त सलाहकार बृजनंदन ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा, डॉ धनंजय मिश्रा, डॉ राजीव रंजन सिन्हा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ शर्मिला सोरेन, डॉ पूनम हेंब्रम, डॉ सेमुअल किस्कू, हिमाद्रि शेखर दत्ता, परीमल कुंदन, मनीष तथा पीआरओ दीपक कुमार दास उपस्थित थे. बैठक के अंत में रजिस्ट्रार ने सभी उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. दीक्षांत समारोह को गरिमामय व सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

