प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और 12 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली है. जानकारी के अनुसार संदीप मंडल के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बक्से में रखे दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ा कान की बाली, पोला में जड़ी सोने की छह चूड़ी, दो भर चांदी का जेवर के अलावा नकदी की चोरी कर ली. देर रात संदीप जब बाथरूम के लिए निकला तो देखा चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर लिया है, उसने 100 नंबर पर डायल कर चोरी की सूचना पुलिस को दी. सुबह शौच के लिए खेत की ओर गया तो देखा कि बक्सा का ताला तोड़कर चोरों द्वारा सब समान ले लिया गया है. केवल कुछ कपड़े को इधर-उधर फेंककर चोर भाग गये हैं. कांड संख्या 11/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है